Promise day
दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं वैलेंटाइन सप्ताह का 5वां दिन प्रॉमिस डे के रूप में मनाया जाता है। किसी भी रिश्ते को निभाने के लिए कमिटमेंट बहुत ही जरूरी होती है और कमिटमेंट प्रॉमिस पूरे करने और वादा निभाने से ही आती है कोई भी रिश्ता बिना इमानदारी के सच्चा रिश्ता नहीं बन सकता है। रिश्तो की गहराई बढ़ाने के लिए प्रॉमिस डे को मनाया जाता है दोस्तों अगर आपने अपने पार्टनर से किए हुए वादे पूरे कर दिए और उन वादों को निभाते रहे तो इससे बड़ा गिफ्ट आपके पार्टनर के लिए और दूसरा कुछ हो ही नहीं सकता।
आज के जमाने में हम देखते हैं कि लोग अपना प्रॉमिस पूरा नहीं करते हैं एक दूसरे को टाइम नहीं दे पाते हैं दोस्तों पार्टनर के साथ-साथ अपने परिवार और दोस्तों का भी ध्यान रखें उन्हें भी समय देकर देखिये। दोस्तों जैसे ही आप अपने पार्टनर को और टाइम लेते हैं तो आप पाएंगे कि आपका पार्टनर आपसे अपने आप ही खुश रहने लगेगा।
Promise day importance
Chocolate day Teddy dayvalentines day history
दोस्तों आज की दुनिया में देखा जाए तो किसी के भी पास हो दूसरों को देने के लिए वक्त ही नहीं है। ऐसे में हम अपने करीबियों के साथ सही समय नहीं बिता पाते हैं जिससे आपस में दूरियां बढ़ने लगते हैं इन दूरियों को कम करने के लिए और रिश्तो में गर्मजोशी बनाए रखने के लिए प्रॉमिस डे मनाया जाता है।
अपने पार्टनर के प्रति हमेशा ईमानदार रहें प्रॉमिस डे का यही महत्व है उससे किए हुए सारे वादे निभाए वादे बेशक कम करें लेकिन उन्हें पूरा जरूर करें।
हमेशा अपने पार्टनर का साथ दें और उसे समझे। आप देखेंगे कि आपकी रिश्तों की क्वालिटी कितनी बेहतर हो गई है।
Photos of happy promise day
How to prpose a girlRose day
दोस्तों अगर यह पोस्ट आपको पसंद आए तो कमेंट और शेयर करना ना भूलिये। 😘
Promise day
Reviewed by Discover Yourself
on
December 21, 2019
Rating:
No comments: