टेडी डे विशिंग
दोस्तों वेलेंटाइन सप्ताह का 4th दिन यानी 'टेडी डे' यह दिन भी वैलेंटाइन सप्ताह के बाकी दिनों की तरह बड़े उत्साह से मनाया जाता है। चॉकलेट डे की तरह यह टेडी डे भी सबका चहेता है , और हो भी क्यों न क्योंकि इस दिन एक क्यूट सा खिलौना जिसे सारी दुनिया "टेडी बियर" के रूप में जानती है एक-दूसरे को भेंट किया जाता है और अपने भावनाओं और प्यार को प्रदर्शित किया जाता है।
टेडी डे आखिर क्यों मनाया जाता है
एक बार अमेरिका के 26 वें राष्ट्रपति थेओडोर रुजवेल्ट लुसियाना और मिसीसिपी के बीच चल रहे सीमा विवाद को सुलझाने गए थे तो अपने खाली समय में वह भालू के शिकार पर निकले।
उस दौरान उन्हें एक भालू पेड़ से बांधा मिला जो दर्द से तड़पता हुआ घायल था रूजवेल्ट के साथियों ने कहा कि वह भालू का शिकार कर सकते हैं परंतु रूजवेल्ट नहीं है उचित न समझा वह कहा कि एक घायल पशुओं का शिकार करना शिकार के नियमों के खिलाफ है फिर भी उन्होंने उस वालों को मारने का आदेश दिया ताकि उसे उसके दर्द व तड़प से मुक्ति मिल सके।
इस घटना की अखबारों और मीडिया में खूब चर्चा हुई एक कार्टूनिस्ट 'क्लिफोर्ड वेरीमैन' ने इस घटना पर वाशिंगटन पोस्ट के लिए कार्टून बनाया जिसमें एक वयस्क भालू के साथ रूजवेल्ट थे जो काफी चर्चित हुआ।
उस समय 'मॉरिस मिचटोम' नामक व्यक्ति जो कैंडी और खिलौनों का स्टोर चलाता था उसका एडमिन से बहुत प्रभावित हुआ उसकी पत्नी बच्चों के खिलौने बनाया करती थी उन्होंने भालू के जैसा ही एक खिलौना बनाया मौर्य खिलौना लेकर रोज बेड के पास गया और उनसे उस खिलौने का नाम टेडी बेयर रखने की अनुमति मांगी। रूजवेल्ट ने बिना देर किए अनुमति दे दी इस तरह दुनिया को मेरा प्यारा सा टेडी।
हल्का होने के कारण जल्दी लोगों में यह टेडी लोकप्रिय हो गया राष्ट्रपति रूजवेल्ट ने तो अगले चुनाव में उसे अपना शुभंकर ही बना लिया।
बाद में यह बहुत ही ज्यादा प्रचलित हो गया और टेडी डे के रूप में स्थापित हो गया। टेडी महोत्सव दुनियाभर में प्रचलित है परंतु यह अमेरिका, कनाडा ग्रेट ब्रिटेन जापान और जर्मनी में बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय हैं।
टेडी बियर पर कुछ मजेदार कथन
- इस दुनिया मे जहाँ हर आदमी खुद को बड़ा और बुलंद मानता है, एक छोटे और शांत साथी का होना बहुत आवश्यक है। : पीटर ग्रे
- टेडी बियर लोगों की जरूरत है , लोगों को टेडी चाहिए। : पाम ब्राऊन
- वास्तव में टेडी बियर में दोस्त खोजने के लिए युवा होने की जरूरत नही है।। : राहेल न्यूमैन
- एक बियर हमें सिखाता है कि अगर दिल सच्चा हो तो यह मायने नही रखता की एक कान बन्द हो जाये।। : हेलेन अक्सेले
- टेडी बियर को दिलों की जरूरत नहीं है क्योंकि वो पहले से ही प्यार से भरे हुए हैं। : अज्ञात
कैसा टेडी बियर लें कि सबको पसन्द आये
दोस्तों टेडी बियर तो सारे ही क्यूट और प्यारा लगते हैं लेकिन टेडी डे के दिन जब विशेष तौर पर पार्टनर को टेडी गिफ्ट करें तो कुछ बातों का ध्यान जरूर रखे जैसे-
- टेडी बहुत बड़ा साइज का न हो एक छोटे साइज का टेडी भी आपकी भावनायें उतनी ही प्रभावी तरीक़े से दर्शाता है इसलिए नाहक दिखावे से बचें।
- हो सके तो टेडी के साथ एक छोटा सा नोट जरूर रखें जिसमें अपनी दिल की बातें रख दें।
- आपकी भावनाएं सच्ची होनी चाहिए गिफ्ट तो बस एक बहाना है।
दोस्तों तो ये थी टेडी डे एवं टेडी बियर की प्यारी सी जानकारी। अगर यह जानकारी आपको पसंद आयी हो तो शेेेेेयर व कमेंट जरूर करें। love you all 😘
टेडी डे
Reviewed by Discover Yourself
on
November 26, 2019
Rating:
No comments: